
कोरोना ने जिस तरह से विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है उसे देखते हुए अब इसकी वेक्सीन को लेकर जिज्ञासा बढ़ रही है साथ ही वेक्सीन किसे कैसे और कब मिलेगी ये प्रश्न लगातार दोहराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार,भारत बायोटेक की वेक्सीन,रूस की वैक्सीन स्पुतनिक V,ऑक्सफोर्ड की वेक्सीन आदि वेक्सीन पर तेजी से प्रगति हो रही है और जल्द ही ये सबके लिए उपलब्ध होने की सम्भावना है।
वेक्सीन की उपलब्धता के साथ ही इसे आम जनता तक पहुचाने को लेकर बिहार के चुनाव घोषणा पत्र में भाजपा ने मुफ्त वेक्सीन देने का वादा किया है जिसके बाद अब दो और राज्यो के मुख्यमंत्रियों ने मुफ्त वेक्सीन की घोषणा की है ।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने घोषणा करते हुए कहा है कि:-सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के सभी लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि:-भारत मे कोरोना वेक्सीन तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है, जैसे ही वेक्सीन तैयार होगी , मध्य्प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को वह मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी