इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक महिला का बैग छीनकर भागने वाले दो बदमाशो को तुकोगंज पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है आरोपीयो को पकड़ने में सराफा से लेकर तुकोगंज थाना क्षेत्र तक करीब 80 कैमरे की मदद से आरोपीयो को पकड़ा गया दरसअल पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीर वाला चौराहे के है जहाँ एक महिला फरयादी भावना शर्मा का बैग छीनकर दो लोग फरार हो गए थे जिसकी शिकायत महिला द्वारा तुकोगंज थाना में की गई थी इस घटना को पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सराफा थाना क्षेत्र से लेकर विजय नगर थाना क्षेत्र तक करीब 80 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद देर रात तुकोगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा वही पकड़े गए आरोपी क्षेत्र के ही आदतन अपराधी है पकड़े गए आरोपी प्रवीण और साजन के कब्जे से पुलिस ने लूटा गया बैग , जिसमे चार सोने की चूड़ियां , मोबाईल व लूट में प्रयोग की गई मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद किया वही पकड़े गए आरोपी प्रवीण और साजन से पुलिस और भी अन्य वारदात के बारे में पूछताछ कर और भी कई खुलासे होने की उम्मीद जता रही है