बाणगंगा पुलिस ने बुधवार शाम दो गांजा तस्करों का क्षेत्र में जुलूस निकाला इन बदमाशो को जब पुलिस पकड़ाने पहुँची थी तब बदमाशो ने चाकू से हमला कर दो पुलिसकर्मियो को घायल कर दिया था घटना तीन दिन पुरानी है दरसअल पुलिसकर्मी क्षेत्र में गांजा तस्कर विशाल ओर उसके साथी वैभव को पकड़ने पहुँची थी तब बदमाशो ने पुलिसकर्मियो पर चाकू से हमला कर दिया था तभी से बदमाश फरार है जिन्हें पुलिस ने एक बन्द पड़ी फेक्ट्री से पकड़ा और क्षेत्र में इनका जुलूस निकाला दोनों बदमाशो पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है । फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है । आशंका है कि कुछ नई वारदातों का भी खुलास हो सकता है ।