इन्दौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में दो दिनों आर्मी अधिकारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए पुराने नौकर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की पकड़े गए आरोपी से चोरी गया दस लाख रुपये हुआ बरामद दरसअल पूरा मामला इन्दौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के सुखलिया का है जहाँ एक आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी ने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा जमा कर रखा था वही पुलिस ने बताया कि आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी जब घर से बाहर टहलने के लिए निकले तभी पीछे के दरवाजे से चोर ने घर मे रखे दस लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया था वही पकड़ा गया आरोपी नारायण कुछ दिनों से छुट्टी पर अपने गांव , शेगांव जिला खंडवा गया हुआ था जिसके बाद पुलिस ने जांच कर पता लगाया कि घर मे कही भी कुछ टूटा फुटा नही है जिनके आधार पर पुलिस ने जांच कर पाता लगाया कि किसी जाने पहचाने ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा वही पुलिस ने आरोपी को फोन कर अपने गांव शेगांव माखन जिला खंडवा से इन्दौर बुलवाया और सख्ती से जब आरोपी नारायण पूछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी करना काबुल किया आरोपी नारायण से चोरी गया दस लाख रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए है पुलिस अब पकड़े गया आरोपी नारायण से और भी वारदात के बारे में पुछताछ कर रही है वही पुलिस द्वारा और भी कई चोरी के खुलासे होनी की उम्मीद जताई जा रही है