इंदौर-नगर निगम की बड़ी कार्रवाई…तीन पुलिया के समीप पॉलीथिन निर्माता की फैक्ट्री पर छापा। मारा जिसमे.. अमानक स्तर की पॉलीथिन का जखीरा पकड़ाया…छापे के दौरान फैक्ट्री से 6 टन से अधिक अमानत पॉलीथिन बरामद…इस पूरी कार्यवाही में निगम अधिकारी अनिल सिरसिया और गौतम भाटिया भी मौके पर मौजूद रहे…चाइना नाम से बनाई जाती थी पॉलीथिन… प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी संजय जैन भी मौके पर पहुंचे
नगर निगम द्वारा लोक डाउन के बाद आज परदेसी पुरा क्षेत्र के तीन पुलिया स्थित पॉलिथीन फैक्टरी पर छापा मारा इस दौरान लगभग 6 टन अमानत पॉलिथीन निगम द्वारा जप्त कर सील कर दिया है,4 विजय नगर से स्थित राजेन्द्र पॉलीथिन फैक्ट्री के मालिक इंद्र कुमार अहूजा पर नगर निगम द्वारा एक लाख रुपये ₹ का स्पोर्ट फाइन कर फेक्ट्री को सील किया गया,,,, इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भी फैक्ट्री मालिक पर अगल से कार्यवाही की गई। फिलहाल निगम अधिकारी का कहना है कि कोरोना काल के बाद से बाजार में अमानक पॉलीथिन बेची जा रही है,, लेकिन कार्रवाई के पहले निगम द्वारा सभी दुकानदारों को सूचित किया जाएगा कि इस तरह की अमानक पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें अन्यथा उनके विरुद्ध भी चलानी कार्यवाही की जाएगी।