शासकीय रेलवे पुलिस इंदौर यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ जनसेवा का कार्य कर रही है इंदौर जीआरपी पुलिस ने स्टेशनों पर लावारिस भटक रहे उन्हें बच्चों को शिक्षित करने का अभियान शुरू किया है फिलहाल यह अभियान इंदौर से शुरू किया गया है बाद में यह अभियान अन्य थाना क्षेत्रों में भी शुरु शुरू किया जाएगा
इंदौर जीआरपी पुलिस जन सहस संस्था के साथ मिलकर एक पहले करने जा रही हे जीआरपी पुलिस अब संस्था के साथ मिलकर उन बच्चो को पढ़ाने का काम करेगी जो बच्चे रेलवे स्टेशनों के बहार भिक्षावृति करते हे यह कुछ भी साफ़ सफाई होटल पर काम कर अपना गुजरा करते हे ऐसे बच्चो को अब एक संस्था के साथ मिलकर इनके जीवन को उज्वल किया जाएगा वही रेलवे एसपी का मानना हे की ये बच्चे यह तो किसी अपराध की रह पकड़ लेते हे यह किसी गेंग से जुड़ जाते हे ये काम भी हे की इनको इस सब गलत राहो से दूर एक बेहतर शिक्षा देकर जीवन को सुंदर बनाना हे