शक्ति की उपासना के नौ दिनी पर्व शारदीय नवरात्र में माता की उपासना का दौर जारी है। इस कड़ी में श्री हरिहरानंद जी आश्रम में कन्या पूजन का आयोजन किया गया, आयोजक निखिल सोनी ने बताया प्रतिवर्ष हमारे द्वारा 9 दिन तक कन्या भोज करवाया जाता है परंतु इस वर्ष महामारी के कारण कन्या भोज की जगह कन्याओं के परिवार के को 15 दिन का सूखा राशन हमारे द्वारा वितरित किया जा रहा है ।इस वर्ष कोरोनॉ महामारी का खात्मा हो इस प्रार्थना के साथ हमने कन्याओं का पाद पूजन किया व उनके परिवार को 15 दिन का सूखा राशन वितरण किया आयोजन समिति द्वारा बालिकाओं को पाव धुलवाकर व चुनरी ओढ़ाकर पाद पूजन किया जा रहा है। पाद पूजन में मुख्य रूप से Time News समूह के अभिषेक रघुवंशी , निखिल सोनी , सोनू मालवीय , विशाल दुबे , दीपक जैन व लक्की मौजूद थे