कमलनाथ के विवादित बयान के विरोध में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में गांधी प्रतिमा के सामने मौन धरना दिया। इस दौरान सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर जुबानी हमला भी बोला। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंत्री इमारती देवी को आइटम कहने पर मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा उबाल आ गया है। भारतीय जनता पार्टी इस बयान को उपचुनाव में भुनाने के लिए आक्रमक हो गई। इंदौर में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा नेताओं ने रीगल चौराहे पर गांधी प्रतिमा के सामने मौन धरना दिया। सिंधिया ने पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया फिर अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती के साथ मंच पर महिलाओं के साथ मौन बैठे रहे।
प्रदेश मे 28 सीटों पर उपचुनाव है, कांग्रेस दोबारा वापसी की उम्मीद में है, ऐसे में कमलनाथ ने इमारती देवी को आइटम कहकर भारतीय जनता पार्टी को बड़ी संजीवनी दे दी है। पूरे प्रदेश में बीजेपी माहौल बनाने में जुट गई। मीडिया से रूबरू होते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ने इमारती देवी को आइटम कहकर समस्त अनुसूचित जाति, दलित वर्ग का अपमान किया। साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह, अजय सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि कमलनाथ ने इस तरह का बयान देकर मध्यप्रदेश के माथे पर कलंक लगाया।
इतना ही नही, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि अगर सोनिया गांधी एक्शन नही लेती हैं तो ये पता चल जाएगा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में क्या फर्क है