सांवेर विधानसभा उपचुनाव का मुकाबला रोचक होता जा रहा है,,,कांग्रेस के प्रेम चंद गुड्डू और भाजपा के तुलसी सिलावट के साथ अब पार्टी के कई चेहरे मैदान संभाले हुए हैं,,, कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश महामंत्री मनीष शिरोडकर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई,,,मनीष बतौर उपचुनाव प्रभारी बदनावर और सांवेर में इन दिनों महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है,,मनीषा लगातार लसूड़िया, तलावली चांदा, डकाच्या, क्षिप्रा सहित अन्य गांवों में सघन जनसंपर्क और सभाएं कर रही है,,, उल्लेखनीय है कि मनीषा को ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट का माना जाता था,,सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके कई समर्थक भी भाजपा में जा चुके है,,बावजूद इसके मनीषा ने कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा बनाकर रखी,,यही वजह है कि चुनाव में मनीषा को बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है,, सांवेर विधानसभा से कैमरामैन अविनाश वर्मा के साथ अनिल पुरोहित की रिपोर्ट