
- लोक सांस्कृतिक मंच का आयोजन
- आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आयोजन
- पूरे मध्यप्रदेश से आए लोगों ने ली ट्रेनिंग
सासंद शंकर लालवानी ने गौ गोबर से बने उत्पादों की राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस आयोजन में देसी गाय के पंचगव्य यानी दूध, दही, घी, गोबर व गोमुत्र से विभिन्न उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इस कार्यशाला में पूरे मध्यप्रदेश से प्रतिभागी जुटे और सभी ने इस आयोजन की तारीफ की।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के अनुसार इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जहां पूरे प्रदेश से जुटे प्रतिभागियों को गाय के पंचगव्य से विभिन्न उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग दी गई है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और गाय को पुन: गौरवशाली स्थान मिलेगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन लोक सांस्कृतिक मंच और स्वानंद गोविज्ञान नागपुर ने मिलकर किया। इस आयोजन में गौसेवक श्री जितेंद्र भकने ने प्रशिक्षण दिया और कला प्रशिक्षक एकता मेहता का विशेष सहयोग रहा है।
इस आयोजन में पंचगव्य से निम्न वस्तुएं बनाना सिखाया गया –
- गोमूत्र से फिनायल
- गोबर से डिजाइनर कंडे ॐ, स्वस्तिक, कपूर वाले
- गोबर से सजावट का सामान
- गोबर से मोमेंटो
- गोबर से माला
- गोबर से एंटी रेडिएशन मोबाइल बैक कवर
- गोबर से दिया
- गोबर से राखियां
- गोबर से नेमप्लेट
- एन्टी रेडिएशन मोबाइल स्टैंड
- गोबर से तोरण
12.गोबर से सम्बरानी कप
13.गोबर से धूपबत्ती 6 प्रकार की - गोबर से मूर्तिया
- गोबर से समिधा/लकड़ी
- गोबर से गमले
- गोबर से सुगंधित ऊर्जा दीपक
- गोबर से अग्निहोत्र व बलिवैश्व यज्ञ की किट
- गोबर से सीड बॉल बनाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू करने के बाद से ही सांसद शंकर लालवानी इस अभियान में लगातार सक्रिय रहे हैं। लालवानी इससे पहले भारतीय त्यौहारों से चीनी सामान का कब्जा हटाने के लिए स्वदेशी सांसद राखी और मिट्टी के गणेश जैसे सार्थक पहल कर चुके हैं।
कार्यक्रम का संचालन कमल आहूजा ने किया वहीं स्वागत दीपक लवांगडे, सतीश शर्मा, कमल गोस्वामी और पवन शर्मा ने किया।