सांवेर विधानसभा उपचुनाव में रैलियों और प्रचार का दौर जारी है और इसी दौरान कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां एक-दूसरे के विरुद्ध चुनाव आयोग में शिकायत कर मामले दर्ज करवा रही है । इसी क्रम में आज भाजपा से आज विधायक और संगठन मंत्रियों ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलकर कांग्रेस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है उनका कहना है कि बीजेपी के द्वारा भी उनके खिलाफ अब तक कई शिकायत की गई है लेकिन उस पर प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही है साथ ही विधायक आकाश विजयवर्गीय पर पैसे देने का आरोप लगा है जिस पर बाणगंगा थाना क्षेत्र में मामला भी दर्ज हुआ है इसका भी विरोध करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि जिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई हुई है वह आचार संहिता के पहले की है और अकाश विजवर्गीय के द्वारा देव से महादेव संस्था संचालित की जाती है । और यह वीडियो उसी कार्यक्रम का है जहां पर आरती की थाली में पैसे रखने का आरोप कांग्रेस द्वारा लगाया गया है इसी तरह रैली आयोजनों में लोगों से मिलने को लेकर भी कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मामले दर्ज करवाए हैं । भाजपा ने मांग की है कि उन सभी शिकायतों की जांच की जाए और उसके बाद ही मुकदमे दर्ज हो क्योंकि बीजेपी द्वारा जितनी शिकायत की गई है उसमें अब तक बहुत कम मामलों में ही एफ आई आर दर्ज हुई है ।