इंदौर की राजनीती में बागी हुए अपने नेता जगमोहन वर्मा को आखिर भाजपा मानाने में कामयाब हो गई… विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय नाराज जगमोहन को मानाने में न सिर्फ कामयाब हुए बल्कि सांवेर से नामांकन वापस लेने का ऐलान भी जगमोहन वर्मा ने कर दिया…
एमपी की सबसे हॉट सीट सांवेर में बीजेपी से बगावत कर शिवसेना से नामांकन दाखिल करने वाले सहकारिता प्रकोष्ठ के नगर संयोजक जगमोहन वर्मा को मानाने में भाजपा कामयाब हो गई है… जगमोहन वर्मा की घर वापसी कराने के सूत्रधार विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय बने.. मेंदोला और आकाश कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्मा के घर पहुंचे जहां बातचीत के बाद जगमोहन वर्मा को मनाने में कामयाब हुए.. भाजपा विधायकों ने वर्मा को वापस बीजेपी की सदस्यता दिलाई…जगमोहन वर्मा ने कहा कि भाजपा मेरी माँ है…माँ से बच्चे नाराज भी होते है., पार्टी ने उनकी बात सुनने का आश्वासन दिया है…मैं वापस भाजपा में शामिल हो रहा…सांवेर से नामांकन वापस लूंगा और सांवेर में कंधे से कन्धा मिलकर लड़ेंगे..
वर्मा को मानाने में कामयाब हुए विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि जगमोहन वर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता है..उनका पार्टी के लिए त्याग और तपस्या है ..पारी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे चर्चा की..उनकी नाराजगी व्यक्तिगत नहीं बल्कि मजदूरों के लिए संघर्ष कर रहे थे..पार्टी ने उनकी बात सुनी और विश्वास दिलाया की आपकी मांग का उचित निराकरण भी किया जाएगा..