द्वारकापुरी पुलिस ने क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ मिलकर एक नकली आइल बनाने वाले को पकड़ा है । ये गडियो में डलने वाला नामी कंपनियों का नकली आइल तैयार करते थे । इस संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकली ऑयल के डब्बे सहित उपकरण मौके से बरामद किए हैं
द्वारकापुरी पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस को शिकायत मिली थी कि क्षेत्र में नकली ऑयल बनाया जा रहा है । शिकायत पर परिवहन नगर में जैन इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित किए जा रहे आयल डिपो कंपनी पर पुलिस ने अचानक छापामार कार्रवाई करते हुए वहां से सुधीर जैन नामक संचालक को गिरफ्तार कर मौके से कई ड्रम बरामद किए हैं । मौके से कई नामी कंपनियों के आइल के डिब्बे भी मिले है जिनमे भरकर ये नकली आइल बाजार में बेचा जाता था । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है कि वही यह किस तरीके से बनाया जाता था और कहां-कहां सप्लाई किया जाता था इसका भी पता लगाया जा रहा है ।