- कोरोनावायरस के विनाश के लिए तीन महा से अखंड *श्री सीताराम नाम यज्ञ किया जा रहा है .
- इंदौर के बिचोली हप्सी मैं रामेश्वर गुड्डा पटेल द्वारा आयोजित अखंड *श्री सीताराम नाम यज्ञ 3 माह से चल रहा है जिसका कल शुक्रवार के दिन समापन किया गया
संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा 9अक्टू.से 15अक्टू. तक दिव्य आयोजन महंत श्री- बालकदास जी के पावन सानिध्य- मे हो रहा है
*” भगवान सीताराम जी की प्रसन्नता हेतु, कोरोना महामारी के शांत्यर्थ , विश्वकल्याणार्थ , भारतवर्ष को पुनः विश्वगुरु बनाने हेतु ! यह आयोजन किया गया
जिसमे 9अक्टू.से 15अक्टू. तक श्रीमद्भागवत कथा भी दिव्य आयोजन रखा गया जिसका वाचन- राष्ट्रीय प्रवक्ता परम पूज्य पं.रुचित द्विवेदी जी “शास्त्री”(उज्जैन) के श्री मुख से किया गया है ! व्यास जी ने बताया कि वेदों का सार यज्ञ है, यज्ञ का सार भगवान की कथा है और कथा का सार केवल और केवल भगवान का नाम है ,यज्ञाचार्य – पं. नीरज त्रिपाठी जी “शास्त्री”[इंदौर] तथा अनके विद्वानों की उपस्थिति मे वैदिक विधान से यह यज्ञ 3 महीने से चल रहा है, जिसकी पूर्णाहूति पुरुषोत्तम मास के अंतिम दिवस 16 अक्टूबर को की प्रधान यजमान श्री रामेश्वर गुड्डा पटेल जी तथा अनके संत विद्वानों की मंगलमयी उपस्थिति मे की गई