इन्दौर शहर में आत्म हत्याओं के दौर थमने का नही ले रहा है वही इन्दौर के भवरकुआँ थाना क्षेत्र मे रहने वाली एम एस सी की छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतिका ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमे एक लड़के जिक्र भी किया है दरसअल पूरी घटना भवरकुआँ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग की है जहा एमएससी की छात्रा रेखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली रेखा मूलतः कटनी की रहने वाली है और इन्दौर में कमरा किराए पर लेकर अपने भाई के साथ रह कर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयार कर रही थी वही रेखा व उसका भाई लॉक डाउन के चलते अपने घर कटनी चले गये थी जिसके बाद रेखा दो दिन पहले ही अपने घर कटनी से इन्दौर आई थी वही देर रात रेखा ने अपने ही घर फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली पुलिस ने बताया कि मृतिका रेखा ने पहले अपने हाथ की नस काट ली थी उसके बाद फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली वही मृतिका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमे एक लड़के से प्रेम प्रसंग का जिक्र भी किया गया है की एक लड़के के कारण ही फांसी जैसा कदम उठा रही हु वही भंवरकुआ पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया