पिछले दिनों 2 अक्टूबर की देर रात आजाद नगर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने मामूली विवाद के बाद अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था। हत्या का यह मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है जहां 2 अक्टूबर की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि मोनू उर्फ बच्ची की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया था वहीं आरोपी की तलाश कर रही थी पुलिस को सूचना मिली कि मोनू की हत्या उसी के साथ रहने वाले अर्जुन काना हत्या की है तब सही पुलिस अर्जुन की तलाश कर रही थी मुखबिर से सूचना मिलने पर अर्जुन को गिरफ्तार किया गया वही फरारी के दौरान उसका साथ देने वाले दो युवकों को भी आरोपी बनाया गया है आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक उसका अच्छा दोस्त था वही 2 अक्टूबर की देर रात मामूली विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी थी फिलहाल पकड़े गए आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है