इंदौर छतरीपुरा इलाके में सूदखोर मां बेटे एक युवक से 2 लाख के बदले 4 लाख मांग रहे थे । रुपया ना मिलने पर धमका रहे थे पुलिस ने सूदखोर मां – बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है । पुलिस के अनुसार मोहन नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि बांदा कॉलोनी में रहने वाली भूरी बाई और उसका बेटा आकाश अवैध रूप से सूदखोरी का धंधा करते हैं फरियादी ने पारिवारिक काम के लिए 2 लाख उधार लिए थे उसके एवज में ढाई लाख रुपए लौटा चुका था लेकिन आरोपी मां – बेटे उसे 2 लाख और मांग रहे थे पैसा ना देने पर धमकियां दे रहे थे पुलिस ने मां – बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है इधर जानकारी मिली है कि उन्होंने कई लोगों को ब्याज पर पैसा दे रखा है और डरा धमका कर वसूली करते थे