भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट का सघन जनसंपर्क
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की हाई वोल्टेज सीट सांवेर के भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट गांव गांव सघन जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं आज 17 अक्टूबर को सांवेर विधानसभा के लसूडिया मोरी में उन्होंने घर-घर जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।।
इसी बीच हमारे संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की तुलसी सिलावत से सांवेर विधानसभा में जीत के बाद प्राथमिकता के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से उनकी प्राथमिकता यही रही है शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में सांवेर विधानसभा एक उदाहरण बने श्री सिलावट ने कहा कि सांवेर किसान बहुल क्षेत्र है यहां बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली पानी सड़क सिंचाई की व्यवस्था करना उनकी पहली प्राथमिकता है और रही है।
अनावश्यक बयान बाजी के प्रश्न पर श्री सिलावट ने कहा कि कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ भी उपलब्धि नहीं है इसलिए उटपटांग बयान बाजी कर रहे हैं उनका कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो वादे किए हैं चाहे वह स्वयं सहायता समूह का हो किसान कर्ज माफी का हो या बेरोजगारों को रोजगार देने का हो या वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लोगों को देने का हो इन सब मुद्दों में कमलनाथ सरकार फेल रही है इसलिए मुद्दों को हटाने के लिए गलत बयानबाजी कांग्रेस के लोग कर रहे हैं
चुनाव प्रचार में मिल रहे जनता के अपार समर्थन पर श्री सिलावट ने कहा कि आप खुद देख रहे हैं किस प्रकार के लोगों मुझसे मिल रहे हैं उनका स्नेह और सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं।