इंदौर में छत्रीपुरा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में कई घरों पर दबिश दी और शराब और अवैध रूप से बिकने वाली भांग जब्त कर बेचने वालों पर कार्रवाई की वही थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के बाद छत्रीपुरा मेन रोड स्थित बड़े घोड़े के सामने चेतन जायसवाल के मकान में अवैध भांग और शराब होने की सूचना मिली थी सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद पुलिस ने जायसवाल के घर दबिश दी तो वहां से 150 किलो भांग और दो केन शराब से भरी जब्त की जिसकी कीमत 63 हजार रूपए बताई जा रही है । पुलिस ने आरोपी चेतन पिता सुखराम जायसवाल को गिरफ्तार किया ।