
- इंदौर-जयपुर ट्रेन हफ्ते में 2 दिन चलेगी
- सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री को चिट्ठी लिखी थी
- जल्द ही कुछ और ट्रेनें भी शुरू होगी
- 23 अक्टूबर को जयपुर से चलेगी ट्रेन
सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से जयपुर-इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन जल्द शुरू होगी। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इस विषय पर रेलमंत्री को पत्र लिखा था।
ट्रेन नंबर 02984 जयपुर – इंदौर स्पेशल 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक जयपुर से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।
वहीं ट्रेन नंबर 02983 इंदौर- जयपुर स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 तक इंदौर से प्रति शनिवार एवं सोमवार को चलेगी।
सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद देते हुए कहा है कि इससे राजस्थान आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। सांसद ने उम्मीद जताई है कि कई ट्रेनें भी दोबारा शुरू होगी और इस बारे में वे रेलमंत्री के संपर्क में है।