इंदौर के मऊ तहसील में पिछले दिनों 50 करोड़ से अधिक राशन घोटाले को प्रशासन ने उजागर किया था इसी संबंध में प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है जिसके चलते राशन घोटाले के आरोपी मोहनलाल अग्रवाल के एक और कारनामे का पता लगा है आरोपी मोहन लाल अग्रवाल राशन की दुकान पर बिकने वाले केरोसिन को ब्लैक में खरीद कर अपनी जमीन में बने टैंक में जमा कर दिया करता था प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करीब 30000 लीटर केरोसिन जप्त किया है
महू क्षेत्र की सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर सप्लाई होने वाले राशन में 50 करोड़ का घोटाला सामने आया था। मामले में दो थानों की पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें बड़गोंदा थाना पुलिस ने माल परिवहन करने वाले ठेकेदार व कांग्रेस नेता मोहन अग्रवाल, उसके दोनों बेटे मोहित व तरुण, सहयोगी आयुष अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, जबकि किशनगंज थाना पुलिस ने चार राशन दुकानों के संचालकों को आरोपित बनाया था। प्रशासन को अब इसी मामले में एक और सफलता हाथ लगी है राशन घोटाले में फरार आरोपी मोहन अग्रवाल ने अपनी जमीन मैं अंडरग्राउंड टैंक बना रखा था जिसमें वाह राशन दुकानों पर वितरित होने वाले केरोसिन को एकत्रित करता था पुलिस और प्रशासन की टीम में लगभग 30000 लीटर केरोसिन जप्त किया है
जिला कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी इंदौर के निर्देश पर महू प्रशासन लगातार फरार मोहन अग्रवाल की संपत्ति की जांच कर रहा है इसी जांच में पुलिस को अग्रवाल की मानपुर के समीप बिचोली गांव में भी जमीन मिली थी और इसी जमीन पर कंट्रोल से ब्लैक किए केरोसिन को स्टोर करने का टैंक मोहन अग्रवाल ने बना रखा था पुलिस प्रशासन और खाद्य विभाग की टीमें पूरे मामले की जांच कर रही है