शहर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है । आरोपी की निशानदेही पर अब तक दो मोटरसाइकिल बरामद हो चुकी है । वही पूछताछ आरोपी से कई नए खुलासों की उम्मीद है पलासिया पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में सस्ते दाम पर एक युवक बाइक बेचने के लिए घूम रहा है । जब पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़कर पूछताछ की तो युवक के पास किसी तरह के दस्तावेज मौजूद नहीं थे सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने उक्त वाहन चोरी का होना बताया बदमाश का नाम आकाश है जो विनोभा नगर का रहने वाला है । बदमाश वाहन चोरी कर आसपास इलाकों में सस्ते दामों पर बेच देता था। आरोपी अब तक कई क्षेत्रो से वाहन चोरी कर बेच चुका है । बदमाश पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में पकड़ाया जा चुका है फिलहाल आरोपी की निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल मिली है वहीं आरोपी से अन्य वारदातों के मामले में पूछताछ की जा रही है ।