इंदौर की द्वारकापूरी थाना छेत्र के प्रजापत नगर के एक मकान पर पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर मोके से 6 युवतियों ओर एक युवक को गिरफ्तार किया पुलिस ने मकान से कई संगदिग्ध वस्तुए भी बरामद की फिलहाल पकड़ी गई युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
ओर एक बार फिर किया इंदौर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश,6 युवतियों ओर एक युवक को संगदिग्ध हालात में किया गिरफ्तार,पुलिस ने मकान से कई संगदिग्ध वस्तुए की बरामद,काफी समय से चल रहा था देहव्यापार का धन्धा,इंदौर की द्वारकापुरी थाने की पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुवे 6 युवतियों वे एक युवक को संगदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया है दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रजापत नगर में सुभाष नामक व्यक्ति के मकान में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है और दिन रात यह युवको का आना जाना लगा रहता है मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर मकान पर दबिश दी तो कमरे में से 6 युवतियां ओर एक युवक संगदिग्ध हालात में मिला सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया दरअसल ये पूरा सेक्स रैकेट एक महिला के द्वारा चलाया जा रहा था जिसका पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है। वही रैकेट को चलाने वाली महिला की भी जानकारी निकल रही है।