जबलपुर में बंद यौन शोषण के मामले में प्यारे मिया की मुश्किल बढ़ती ही जा रही वही आज जबलपुर पुलिस प्यारेमिया सहित छह आरोपीयो को रेणुका कंचन की जिला कोर्ट में पेश किया
वीओ – दरसअल पूरा मामला पलासिया थाना क्षेत्र के लालाराम नगर का है जहाँ प्यारेमिया के खिलाफ पलासिया थाने में तीन नाबालिग के साथ योन शोषण के केस दर्ज थे जिस पर आज जबलपुर पुलिस ने प्यारे मिया सहित छह आरोपीयो को रेणुका कंचन की कोर्ट में पेश किया वही कोर्ट ने प्यारेमिया सहित छह आरोपीयो को दो दिन की रिमॉन्ड पर पलासिया पुलिस को सौप दिया वही इस पूरे मामले में अलग अलग जेलों में बंद आरोपीयो को प्रोटेक्शन वारंट पर पुलिस इन्दौर लेकर पहुची