इंदौर के कनाड़िया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 9 युवको के पास से लाखों रुपये सहित 15 मोबाईल व सट्टे का हिसाब पकड़ा है जिन पर सट्टा एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई है ।
भारत में आईपीएल में शुरू होने के बाद से ही देशभर के सटोरिए कान खड़े करके सट्टा संचालित करने लगे हैं इसी को लेकर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार सटोरियों पर पुलिस नकल करती हुई नजर आ रही है जिसमें कनाडिया थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित करते हुए बिचोली गांव के पीछे टेकरी पर अवैध रूप से सट्टे का हिसाब करते हुए 9 लोगों को हिरासत में लिया है बताया जा रहा है कि जिन इंदौर का रहने वाला मुख्य सटोरिया भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है तो वही पकड़ा सटोरियों के पास से करीबन ₹505000 नगद भी बरामद किए गए हैं तो वही 15 मोबाइल फोन भी पुलिस ने जप्त कर लिया है बताया जा रहा है कि हौसला आरोपियों में एक पूर्व कैबिनेट मंत्री का भाई भी शामिल है फ़िलहाल पुलिस पूरी तरह से तफ्तीश में लगी हुई है कि सट्टे के लिंक कहां से कहां तक फैली हुई है इसके आखिरी सिरे तक पुलिस पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है पकड़ा है आरोपियों के नाम आदेश राज्पाल, अज्जू अजय, जितेंद्र राजपूत, भूपेंद्र सिंह, पप्पू उर्फ राजकुमार वर्मा, जितेंद्र राजपूत, भूपेंद्र कुशवाह, अप्पू वर्मा, जितेंद्र, भावेश, विनोद पकड़ा सभी सटोरिए इंदौर के के ही रहने वाले हैं और जगह बदल बदल कर सट्टे के सट्टे का हिसाब किताब करते थे