भंवरकुआं थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया । रात को हुई चोरी की वारदात की जानकारी पड़ोसियों तक को नही लगी । अरिहंत अपार्टमेंट में रहने वाले शुक्ला परिवार का रानीबाग में एक और मकान है जहां उन्होंने कुछ दिन पहले ही घर का आधा सामान शिफ्ट किया था और वही रहने लगे थे इस दौरान उनका कभी कभी आना जाना लगा रहता था । आज दिन में जब परिवार वाले घर पहुँचे तो ताला टूटा दिखाई दिया साथ ही फ्लैट के अंदर का सारा सामान भी भिखरा पड़ा था ।जिस वजह से चोरी गए सामान का अनुमान नही लग पाया है वही मल्टी में कही कोई सीसीटीवी के नही होने से पुलिस को भी तफ्तीश में प्रयास करने पढ़ रहे है भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि कॉलोनी की एंट्री पर 2 कैमरे लगे है जिन्हें चेक किया जाना बाकी है शुरुआती जांच में चौकीदार ने बताया कि उसे केवल साफ सफाई के लिए नियुक्त किया गया है । लॉकडाउन खुलने के बाद से चोरी और लूट की वारदातों की संख्या काफी बढ़ रही है । पुलिस प्रशासन की सुस्ती के चलते शहर में ऐसी वारदातों से लोगो मे भय का माहौल है लगातर गश्त और चेकिंग के अभाव में अपराधी आसानी से लूट ,चोरीचकारी और छीना छपती की वारदात को आसानी से अंजाम दे रहे है ।