इंदौर एमजीएम कॉलेज मैं आज डॉ संजय दीक्षित ने डीन के रूप में पदभार ग्रहण किया उन्होंने बताया कि इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज और एम वाय अस्पताल से उनका गहरा जुड़ाव है क्यों कि एम व्हाय अस्पताल में ही उनका जन्म हुआ है और एमजीएम कॉलेज में पढ़ाई करने के साथ ही लगभग 20 साल तक यहां पर टीचर भी रह चुके हैं।
लगातार अस्पतालों में हो रहे मरीज और डॉक्टर के विवाद के सवाल पर एमजीएम कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित ने पत्रकारों से बताया कि फिलहाल मरीजों की गंभीर बीमारियों के चलते उनके लिए अच्छे से अच्छे इलाज के लिए डॉक्टर और स्टाफ मौजूद है वही प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने वालों को भी उन्होंने नजरअंदाज नहीं किया जाएगा,,,, उन्होंने कहा कि इंदौर का मेडिकल कॉलेज और एमवाय अस्पताल की प्रसिद्धि काफी बड़ी है और आगे भी इसे जारी रखेंगे। आगे बताया कि वर्तमान में कोरोनावायरस पूरे विश्व मे अपने पैर जमाये हुए है लेकिन हम चाह रहे हैं कि कोरोना मरीज के लिए मैनेजमेंट धीरे-धीरे शुरू किया जाए ताकि मरीजो को सहूलियत मिल सके,,, पदभार ग्रहण करने के बाद मेडिकल कॉलेज के नवागत डीन डॉक्टर संजय दीक्षित ने कहां की चूंकि में यहां पहले भी काम कर चुका हूं इसलिए यहां के वातावरण की जानकारी से अनभिज्ञ्ञ नहीं हु,, यहां के मेडिकल स्टाफ हो डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर काम करेंगे अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का नाम आगे बढ़ाएंगे ।