साँवेर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के आवेदन जमा करने के पहले बड़ी संख्या में पहुँचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेतागण साँवेर पहुंचे जहां उन्होंने चौक बाज़ार में आमसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में पहुंचें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू मुन्नू की संज्ञा देकर संबोधित किया।
प्रदेश की 28 सीटों पर जारी उपचुनाव में सबसे चर्चित साँवेर विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो चला है। मंगलवार को नामांकन जमा करने के लिए सांवेर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित किया । आम सभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा इंदौर के विधायक मालिनी गौड़ महेंद्र हार्डिया सहित भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी के कई नेता भी मौजूद रहे ।
अपने तय समय से 1 घंटे लेट पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने सबसे पहले भाजपा के पित्र पुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया आम सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह को चुन्नू मुन्नू की संज्ञा दे डाली। उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में एक मुख्यमंत्री ट्रांसफर करने में लग गया और दूसरा मुख्यमंत्री जनता की सुध ना लेकर जनता के साथ लगातार धोखाधड़ी करता रहा। उन्होंने राहुल गांधी को आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि 10 दिन में यदि सभी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इन्हीं सभी मांगों को सिंधिया जी ने जोर-शोर से उठाया था जिसे लेकर सिंधिया जी ने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर आने की बात कही थी जिस पर कमलनाथ ने उन्हें सड़क पर आने की चुनौती दी और इसी बात से क्षुब्ध होकर सिंधिया जी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और चुन्नू मुन्नू को रोड पर ला दिया।
विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उप चुनाव देश के सबसे निर्णायक चुनाव में से एक है इस सीट से तुलसीराम सिलावट 50 हज़ार वोटों से ज्यादा मतों से विजयी होंगे। विजयवर्गीय के मुताबिक इस उप चुनाव में बहुत ही हल्के शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है इतने हल्के शब्द आज तक किसी चुनाव में उपयोग नहीं किए गए। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि कमलनाथ हमारे साधारण से नेता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भूखा नंगा कह रहे हैं , कमलनाथ जी आप उँचे घराने में पैदा हुए है आपके पास कार है, बंगला है, फेक्ट्री है लेकिन हमारे मुख्यमंत्री किसान पुत्र हैं, में भी मिल मजदूर का बेटा हूँ हमें गरीबों और किसानों की समस्याओं की जानकारी है आप क्या जानें गरीबों का दर्द क्या होता है।