इन्दोर शहर में लगातार आत्महत्याओं का मामला रुकने का नाम नही ले रहे है लगातार शहर में आत्महत्याओं का दौर जारी है शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र निवासी डॉक्टर सतीश वाजपेयी ने जहर खाकर जान दे दी है पुलिस की माने तो डॉक्टर सतीश घर से ही अपना क्लिनिक चलाते थे वही उनकी पत्नी एमवाय में डॉक्टर है प्ररंभिक जांच में पुलिस को घरेलू परेशानी के चलते आत्महत्या करना पाया गया है विजयनगर पुलिस पूरे ही मामले की गहराई से जांच कर रही है गोरतलम्ब है कि लगातार डिप्रेशन के चलते शहर के पड़े लिखे लोग भी आत्महत्याए कर रहे है