इंदौर के जूनी इन्दौर पुलिस के साथ मिलकर यूपी की लखनऊ पुलिस ने देर रात वासुदेव नगर के उद्योगपति विजय सुगनचंद विरवानी को पकड़ने में सफलता हासिल की है दरसअल पूरा मामला पचास लाख रुपये की लूटी हुई सिगरेट खरीदने का है सिगरेट देवास जिले के मिथुन कंजर गिरोह ने लूटी थी जो कि इन्दौर के वासुदेव नगर में रहने वाले उद्योगपति विजय सुगनचंद विरवानी को बेची गई थी जिसको लेकर यूपी के लखनऊ की पुलिस देर रात आरोपी मिथुन कंजर को लेकर उद्योगपति विजय सुगनचंद के घर इंदौर पहुँची और उद्योगपति विजय सुगनचंद को पचास लाख की लूटी हुुई सिगरेेेट मामले में जूनि इन्दौर थाने लेकर पहुची
वही पूरा मामला मार्च महीने में लॉक डाउन का है जहाँ कंजर गिरोह का सरगना मिथुन कंजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीतापुर से एक ट्रक को लूट लिया था जिसमे करीब पचास लाख रुपये की सिगरेट भरी हुई थी मिथुन कंजर ने लूटी हुई सिगरेट इन्दौर के वासुदेव नगर में रहने वाले साबुन व्यापारी विजय सुगनचंद को बेची थी जिसको लेकर देर रात यूपी के लखनऊ पुलिस जूनि इन्दौर पुलिस को साथ लेकर उद्योगपति के घर दबिश दी और आरोपी विजय सुगनचंद को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए यूपी पुलिस के हवाले कर दिया वही पकड़ा गया विजय सुगनचंद को यूपी पुलिस अब पूछताछ के लिए लखनउ लेकर जाएगी