मथुरा। हाथी पर बैठकर योग करते हुए बाबा रामदेव नीचे गिर गये। हालांकि उन्हें गिरने से कोई चोट नहीं लगी। लेकिन बाबा रामदेव का हाथी से गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। बाबा रामदेव मथुरा के रमणरेती आश्रम के संतों को योग सिखा रहे थे। इस दौरान बाबा हाथी पर बैठकर योगासन कर रहे थे कि अचानक हाथी के हिलने से बाबा का संतुलन बिगड़ गया और वह हाथी से नीचे आ गिरे। बाबा के गिरते ही वहां हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि नीचे गिरने से बाबा रामदेव को चोट नहीं लगी।