इंदौर बच्चा खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए करीब दो महीने पहले दस आरोपीयो को गिरफ्तार किया जिसमें चोरी गए तीन बच्चो को भी बरामद किया था वही एक माँ अपने बच्चे को पाने के लिए जगह जगह गुहार लगा रही है एक माँ अपने बच्चे को पाने के लिए आज डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र से मिलने पहुची और डीआईजी से गुहार लगाई की मुझे मेरे बच्चा दिलवाया जाए
दरअसल इंदौर में बच्चा खरीद-फरोख्त मामले का पुलिस ने करीब दो महीने पहले खुलासा किया था इस पूरे मामले में पुलिस आये दिन नया खुलासा कर रही थी वही ग्रीन पार्क निवासी महिला अपने बच्चे व पति और एक बच्चे के साथ डीआईजी से मिलने पहुची दरसअल पूरा मामला ग्रीन पार्क में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी डिलेवरी रिकवरी हॉस्पिटल जंजीर वाला चौराहे पर हुई थी जहाँ महिला की डिलिवरी 2017 में हुई थी जिसमे महिला को जुड़वा बच्चे हुए थे जिसमें डॉक्टरों ने महिला को एक बच्चे की ही सूचना दी थी और कहा था कि तुम्हे एक ही बच्चा पैदा हुआ है वही महिला ने इसकी शिकायत पुलिस के सभी आला अधिकारियों से की थी जिसके बावजूद कोई सुनवाई अभी तक नही हुई वही दो महीने पहले बच्चा चोर गिरोह का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया था जिसमे डॉक्टर सहित अन्य लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसमे तीन बच्चे भी पुलिस ने बरामद किए थे तीन बच्चो में ग्रीन पार्क निवासी महिला का भी बच्चा होने की सूचना महिला को मिली थी जिसमे दोनों बच्चो का चेहरा एक समान दिख रहा है जब बच्चो का चेहरा मिलाया गया तो एक समान दोनों बच्चो का चेहरा सामने दिखा
वही महिला अपने बच्चे को पाने के लिए डीएनए की जांच करवाने के लिए अब डीआईजी से गुहार लगा रही है ताकि इस मा को अपना बच्चा मिल सके उनका आरोप है कि मैंने जब डिलीवरी के समय सोनोग्राफी कराई थी तो उसमें दो बच्चों की छवि साफ दिखाई पड़ रही थी महिला का कहना है कि जल्द डीएनए टेस्ट करा कर मुझे मेरा बच्चा सौंपा जाए वही महिला की शिकायत के बाद पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि हम जल्द ही महिला की शिकायत पर गौर करेंगे और डीएनए टेस्ट के आधार पर हम कोर्ट के माध्यम से बच्चा परिवार को सौपेंगे