क्राइम ब्रांच ने कल रात फिर दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए आईपीएल का सट्टा बुक कर रहे 5 लोगों को पकड़ा।
एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया, पहली कार्रवाई अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में की गई जहां तीन लोग एक फ्लैट में रॉयल चैलेंजर्स और कोलकाता के बीच चल रहे मैच पर सट्टा बुक कर रहे थे। इनमें चिराग जैन, आदित्य शर्मा और अमन तिवारी हैं। इनसे नकदी 37 हज़ार नक़द, 31 मोबाइल, 2 लैपटॉप और लाखों का हिसाब मिला है इनके खिलाफ अन्नपूर्णा थाने में जुआं एक्ट और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी कार्रवाई कनाड़िया थाना क्षेत्र में की गई, यहां दो लोगों को सट्टा बुक करते पकड़ा गया। आरोपियों में संजय परमार और गणेश चौधरी भी कोलकता और रॉयल चैलेंजर्स पर सट्टा बुक कर रहे थे।