इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र की गोया बस्ती में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर यहां खड़ा है इस पर तिलक नगर पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर दबिश दी गई तो आरोपी के पास एक थैली में 6 पेटी अवेध शराब जप्त की गई आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिनेश पिता जाम सिंग कछया निवासी गोया बस्ती इंदौर के होना बताया आरोपी के पूर्व के भी रिकॉर्ड सामने आए है फिलहाल अभी पुलिस आरोपी से अभी ओर भी मामले में पूछताछ कर रही है।