इंदौर के थाना बाणगंगा क्षेत्र के मुकर्जी नगर में बड़ा विवाद गुंडों ने शराब के नशे में जकमर उत्पात मचाया ओर एक रहवासी को मारपीट करते हुए घायल भी कर दिया ओर मौके से फरार हो गए…घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी खुद मय बल के मुखर्जी नगर पहुंचे हो घायल को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल रवाना किया…
नशे में घुत गुंडो ने फिर मचाया इंदौर में आतंक ओर इलाके के रहवासियों ने जमकर की नशेड़ियों की धुलाई दरअसल इंदौर के थाना बाणगंगा इलाके के मुखर्जी नगर में पास ही के रहने वाले आकाश अमन और एक अन्य व्यक्ति ने शाम ढलते ही जमकर शराब खोरी की और शराब पीने के बाद खुद को शहंशाह समझा और जा पहुंचे मुखर्जी नगर गली नंबर 3 में शराब के नशे में धुत इन गुंडों ने रास्ते में खड़ी गाली हटाने को लेकर रहवासियों से विवाद किया और हालात इतने बिगड़े के रह वासियों के साथ जमकर मारपीट भी की हुए विवाद में प्रकाश भाले राव नामक व्यक्ति को गंभीर चोटें भी आई हैं जिसको इलाज के लिए थाना प्रभारी ने एम वाय अस्पताल रवाना किया है गौरतलब है कि शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर सिटी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की मुहिम लगातार शहर में जारी है बावजूद उसके इस तरह से एक दो पहिया वाहन पर शराब पीकर वाहन चलाना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है कुल मिलाकर हुए शराब के नशे में इस कांड में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तो एम वाय अस्पताल रवाना कर दिया गया है लेकिन घटना को अंजाम देने वाले आकाश अमन और अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से दूर हैं…ओर शराबियो में क्षेत्र में उत्पात मचाते समय घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कि… शराबियो की हरकत की जानकारी रहवासी थाने देने पहुंचे थे लेखन पुलिस ने बात को हलके में लिया ओर दोबारा इलाके में लोट कर बदमाशों ने तोड़फोड़ ओर मारपीट को अंजाम दिया…