राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र सेअवैध सट्टा अड्डे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को धर दबोचा है जिनके पास से हजारों रुपए भी बरामद किए गए
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित बाईपास पर ओमेक्स हिल के 604 नंबर मकान पर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर करीबन 6 लोगों को मौके से सट्टा खेलते हुए धर दबोचा है जिनके पास से पुलिस ने 18 मोबाइल लैपटॉप टीवी सहित ₹41000 नगद बरामद किए हैं जिनमें से संतोष व चिराग मूलतः झाबुआ के रहने वाले हैं तो वही हेमंत नितेश राकेश और ऋषभ रतलाम के रहने वाले हैं आरोपियों द्वारा जगह बदल बदल कर सट्टा खाईवाल का काम किया जा रहा था ताकि पुलिस व अन्य विभाग इन तक न पहुंच सके लेकिन राजेंद्रनगर पुलिस ने मुखबिर के आधार पर इन सभी को घेराबंदी कर सलाखों के पीछे कर दिया है पकड़ाया आरोपियों के पास से लाखों रुपए का लेखा-जोखा भी बरामद किया गया है तो वही इनसे पूछताछ की जा रही है किस शहर सहित अन्य क्षेत्रों में कहां-कहां किस तरह से सट्टा संचालित किया जा रहा है जिससे कि आने वाले दिनों में और भी जगह कार्रवाई होने की संभावना है