मालवा निमाड की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनावों को लेकर बीजेपी ने अपना वॉर रूम तैयार कर लिया है.. रविवार को इस वॉर रूम का उद्घाटन पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया… ओर इस दौरान उन्होंने कहा कि अब चुनाव लड़ने और जीतने का पैटर्न बदल गया है। अब सिर्फ घर घर जाकर वोट मांगने और हाथ जोड़ने से काम नही चलता, सामने वाले की गतिविधियों पर भी नजर रखना पड़ती है कि वो कोई नया मुद्दा तो नही ला रहा जिससे जनता पर असर पड़े, उसका जवाब तैयार रखना पड़ता हूं।