आईपीएल जहां रोमांच पर हैं वही सट्टा बाजार भी इंदौर में आज तीसरे दिन रोमांचित की स्थिति में आ रहा है बाणगंगा पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खा रहे 8 सटोरियों को एक घर से पकड़ा पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल 1 टीवी सेट ₹8000 नदी और करीबन ₹300000 का का हिसाब किताब सहित अन्य उपकरण मिले
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का हे यहां विजयवर्गीय नगर के घर पर दबिश देकर राजेश जोशी नाम के व्यक्ति के यहां बाणगंगा पुलिस मैं दबिश देकर आईपीएल का सट्टा कर रहे आठ सटोरियों को पकड़ा जहां से सटोरियों का पकड़ा वह सूरज जोशी के मकान था बाणगंगा पुलिस ने सटोरियों पर सट्टा एक्ट 3/4 के तहत की कार्रवाई की जा रही है
पुलिस को आरोपियों के पास से 8000 नदी और 300000 का हिसाब 8 मोबाइल एक टीवी सेट अन्य सामग्री मिली है अप पुलिस आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है
आईपीएल का सट्टा पकड़ाया बाणगंगा क्षेत्र में पकड़ाया सट्टा पुलिस की कार्रवाई में आठ आरोपी मिले