2 दिन पूर्व हुए इन्दौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले महिला के हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी बेतूल का रहने वाला है आरोपी एक नाबालिग बच्ची के रेप के मामले में जेल में बंद था जो हाल ही में जेल से छूट कर इन्दौर आया था वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला की हत्या को संज्ञान में लिया था और इन्दौर डीआईजी को जल्द आरोपी को पकड़ने के लिए कहा था जिसके बाद पुलिस ने महज 24 घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
दरसअल पूरी घटना संयोगितागंज थाना क्षेत्र की है जहाँ दी दिन पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी कि एम वाय हॉस्पिटल के सामने वाली दुकानों पर एक महिला की खून से सनी लाश पड़ी है मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिसमें एक युवक महिला के साथ संघर्ष करता हुआ दिख रहा है इसी के आधार पर पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू की वही आसपास के जो फुटपाथ पर लोग सोते हैं उनसे भी पूछताछ की जिसमें तथ्य निकलकर सामने आए फुटेज में दिख रहा युवक तीन से चार दिनों से महिला के आसपास देखा गया था इसके आधार पर युवक को गिरफ्तार किया गया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या की कहानी बयां कर दी हत्या का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हुआ था
वही एसपी विजय खत्री ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम शिवराज है जो मूलतः बेतूल का रहने वाला है जो नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में हाल ही में जेल से छूटा था उसके बाद इंदौर आ गया था वही एमवाई के सामने भिक्षावृत्ति करने वाली महिला को उसने संबंध बनाने के लिए चार सौ रुपए दिए थे और उससे संबंध बनाने का दबाव बना रहा था महिला के मना करने से वह नाराज हो गया था इसी के चलते उसने इस हत्या को अंजाम दिया।
भिक्षावृत्ति करने वाली इस महिला की हत्या का वीडियो पूरे प्रदेश में वायरल हुआ था वीडियो मुख्यमंत्री तक भी पहुंचा था वीडियो देखने के बाद मुख्यमंत्री ने भी इस पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिया और डीआईजी से फोन पर चर्चा कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी इसके बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत कर आरोपी को गिरफ्तार किया वहीं एसपी विजय खत्री द्वारा पुलिस टीम को दस हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है।