
इंदौर में पुलिस ने फिर आईपीएल मैचों का ऑनलाइन अवैध सट्टा संचालन करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है।सभी आरोपिकिराये का फ्लैट ले कर सट्टा गतिविधियों मेलिप्त थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्रांतर्गत शिवसागर नामक कॉलोनी में कुछ लोग बड़े स्तर पर आईपीएल के सट्टे का ऑनलाईन गोरखधंधा कर रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना राजेनद्रनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर से ज्ञात स्थान द्वितीय मंजिल DKS 91, शिवसागर गमले वाली पुलिया के पास राजेन्द्रनगर पहुंचकर दविश दी जहां कुछ लोग फोन कॉल के जरिये ग्राहकों से हार जीत के दाव के लिये पैसों की बातचीत कर रहे थे तथा जिन ग्राहकों के सट्टे के लिये पैसें तय हो जा रहे थे उनका हिसाब किताब डायरी में लिखकर लैपटॉप के सिस्टम में सट्टे की बेसाईट पर अपडेट किया जा रहा था।
पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये मौके से 06 लोगों को गिरफ्तार किया जिनके नाम 1. रितेश भवनानी पिता राजकुमार भवनानी उम्र 38 वर्ष निवासी 456 साधु वासवानी नगर जूनी इंदौर 2. राजीव पिता ज्ञानचन्द्र इसरानी उम्र 35 वर्ष निवासी 311 ए रेजेंसी सिलिकॉन राउ 3. सत्यानंद पिता भारत बेहरा उम्र 22 वर्ष निवासी शिवसागर सिटी राजेन्द्रनगर 4. आकाश पिता नरेश खत्री उम्र 29 वर्ष निवासी त्रिवेणीनगर जूनी इंदौर 5. सौरभ पिता ऋषभ जैन उम्र 36 वर्ष निवासी 26/1 माली कुला रतलाम 6. मोहित पिता संतोष चौधरी निवासी काणा बाग कॉलोनी के हैं।
आरोपीगण दिनांक 09 अक्टूबर की दरमियानी रात देल्ही केपिटल्स और राजस्थान रॉयल्य के मध्य खेले गये आईपीएल मैच पर सट्टे भाव तय कर अवैध कारोबार कर रहे थे जिनके कब्जे से मौके से 01 लैपटॉप, 01 टीवी, 01 मॉडेम, 19 मोबाईल फोन, 01 केलकुलेटर, डायरियां व रजिस्टर जिनमें करीबन 14 लाख रूपये के सट्टे के पैसे का लेखा जोखा है इसके अलावा 75 हजार रूपये नगद मौके से जप्त किये गये हैं।