इंदौर नंदलालपुरा इलाके में रहने वाली एक किन्नर को उसके दुश्मन ने लेटर भेजकर धमकाया है किन्नर से रुपयों की मांग भी की गई है । यह पत्र एक कोरियर के माध्यम से भेजा गया है । पुलिस लेटर भेजने वाले की तलाश कर रही है
वही पंढरीनाथ थाना प्रभारी राकेश मोदी के अनुसार कल फरियादी किन्नर झूमर की शिकायत पर अज्ञात पत्र लेखक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । झूमर ने किन्नर खुशी बाई मुस्कान और साथियों के साथ थाने पहुंचकर धमकी भरा पत्र थाना प्रभारी को सौंपा लेटर में किन्नर को ना केवल धमकाया गया बल्कि रुपयों की मांग भी की गई थी कुछ और किन्नरों के भी नाम उस लेटर में लिखे हुए थे । बताया जा रहा है मधुर कोरियर से इस पत्र को भेजा गया था । भोपाल से लेटर भेजा गया है । पुलिस अब मामले की जांच कर रही है । संभावना है कि किन्नर गुटों में विवाद के चलते दूसरे गुट के लोगों ने इस तरह की हरकत की है ।