लसूड़िया थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों हमें विवाद हो गया । जिसके बाद एक पक्ष ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया । पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच पड़ताल शुरूकर दी है ।
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के खालसा चौक की है । यह देवकरण नाम के युवक ने एक महिला से छेड़छाड़ की जब लोगो ने इसका विरोध किया तो देवकरण ने फोन लगाकर कुछ लोगो को बुलाया और जमकर उत्पात मचाया । बदमाशो ने घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और लोगो से मारपीट भी की जिसमे तीन लोग घायल हो गए । पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । मामले में लसूड़िया पुलिस ने देवकरण सहित अन्य लोगो पर प्रकरण दर्जकर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है ।