इन्दौर क्राइम ब्रांच व लसूड़िया पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक फ्लैट सेआई पी एल का सट्टा पकड़ा पकड़े गए आरोपीयो में से तीन लड़के और दो युवतियां क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में
दरसअल इन्दौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूड़िया क्षेत्र के एक फ्लैट में आईपीएल के सट्टा चल रहा है वही तुरंत क्राइम ब्रांच व लसूड़िया पुलिस ने साथ मे मिलकर लसूड़िया क्षेत्र के एक फ्लैट में दबिश दी और आईपीएल का सट्टा लगा रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिए जिसमे तीन लड़के व दो युवतियों को पुलिस ने पकड़ा मगर बड़ी बात यह है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि आईपीएल के सट्टे में युवतियां भी पकडाई गई
वही पकड़े गए आरोपीयो के पास से एक लेप टॉप , छह मोबाइल , एलईङी और दस लाख रुपए का हिसाब मिला और अन्य सामान पुलिस ने किया जप्त पुलिस अब पकड़े गए आरोपीयो से आगे पूछताछ कर और भी अन्य लोगो को गिरफ्तार कर सकती है