इंदौर महालक्ष्मी नगर निवासी एक युवती छिंदवाड़ा निवासी ऋषभ वर्मा ऋषिकांत वर्मा और प्रणव वर्मा के विरुद्ध हीरानगर थाना में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया है एक टेलीकॉलर कंपनी में कार्यरत युवती पुलिस को बताया कि करीव दो वर्ष पूर्व सहेली के माध्यम से ऋषभ से दोस्ती हुईथी आरोपित ने शादी का झांसा दिया और सुखलिया स्थित कमरे पर शारीरिक संबंध बनाए आरोपित उसे वैतूल ले गया और दोस्त दीपक पाटनी के कमरे में भी संबंध बनाए वह आठ महीने की गर्भवती हो गई कुछ दिनों पूर्व जानकारी मिली कि ऋषभ ने शादी कर ली है