छिंदवाड़ा जिले की तहसील चांद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रामपुरी तीतरी मैघदोन लालगांव के कृषक द्वारा सेवा सहकारी समिति शाखा मैघदोन सोसायटी द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचा गया गेहूं का भुगतान नहीं मिलने पर किसानों ने चौरई एसडीएम सीपी पटेल को दिया लिखित ज्ञापन किसानों का कहना है कि हमारे द्वारा दिनांक 24 /05 /2020 को सेवा सहकारी शाखा सोसाइटी में गेहूं को बेचा गया था जिसकी राशि हमें लगभग 10 दिनों के पश्चात प्राप्त होने की बात कही गई थी मगर सोसाइटी प्रबंधक महोदय द्वारा लगभग 6 माह का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी आज तक हम किसानों को राशि प्राप्त नहीं हो पाई है हमारे द्वारा इस संबंध में शिकायत पूर्व में जिला कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा एवं CM helpline 181 टोल फ्री शिकायत नंबर पर इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है जिसका आज तक कोई निराकरण नहीं हो पाया है अतः सभी किसानों ने महोदय जी से निवेदन किया कि इन परिस्थितियों को देखते हुए हम समस्त ग्राम के ग्राम वासियों को उक्त राशि से संबंधित संपूर्ण जानकारी तत्काल दिलाई जाए साथ ही हमें हमारी राशि दिलाने की अतिशीघ्र कृपा करें सोसायटी द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य पर भुगतान न मिलने वाले किसानों के नाम लेखराम रघुवंशी लियाकत अली बिशनलाल डेहरिया परमाल पाल संतोष रघुवंशी मनीषलाल और अंकित इस विषय को लेकर जब हमारे संवाददाता ललित रघुवंशी ने चौरई SDM सीपी पटेल से बात की साथ ही सोसाइटी प्रबंधक और किसानों से भी बात की उनका क्या कहना था??