इंदौर तेजाजी नगर इलाके में वाहन चोर गिरोह ने एक रहवासी इमारत में दबिश देकर तीन गाड़ियां चुरा ली । लोग सुबह जब उठे तो चोरी का पता लगा । अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है
वही तेजाजी नगर थाने में कल फरियादी जय प्रकाश पाल निवासी माउंटबर्ग तीन बाइक टाउनशिप नायता मुंडला की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है जयप्रकाश ने बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल मल्टी की पार्किंग में ही खड़ी कर दी थी उसके साथ ही मल्टी में ही रहने वाले धर्मेंद्र और यश केदारे की गाड़ियां भी खड़ी थी कल सुबह जब वह लोग उठे और गाड़ियां देखी तो गाड़ी नहीं मिली जिसके बाद मल्टी में हंगामा हो गया । वहां रहने वाले सभी लोगों ने आकर अपनी गाड़ियां चेक करी तो दो और गाड़ियां गायब मिली । इसके बाद लोग इकट्ठा होकर तेजाजी नगर थाने पहुंचे थे । पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश की जिसके बाद तीनों मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है ।