इंदौर में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं हत्या लूट और दुष्कर्म जैसे मामले आए दिन इंदौर में देखने को मिल रहे हैं हाल ही में इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है
इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने साथ हुई ज्यादती को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है पीड़िता का कहना है कि मेरे पड़ोस में रहने वाले बृजेंद्र कानोवा घर में अकेली पाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी पीड़िता अपने साथ हुए दुष्कर्म को लेकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने तिलक नगर थाना पहुंची और पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपी बृजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है