मुम्बई में रखने वाली एक युवती ने इंदौर पुलीस से अपनी सुरक्षा की मांग की है उस युवती ने बताया वो शुशांत सिंह को काफी समय से जानती है और उसके केस के बारे उनके पास कई महत्वपूर्ण जनकारिया है।ओर वो वर्तमान में इंदौर में रखना चाहती है।ओर अपनी सुरक्षा की मांग पुकिस को की है क्योंकि शुशांत केस के बारे में उनके पास कुछ महत्वपूर्ण तथ्य है जो समय आने पर वो ओकुस के सामने पेश करेगी।फिलहाल इंदौर पुलिस ने भी युवती आश्वस्त किया है कि उनकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी इंदौर पुलिस की हर ओर संबंधित थाने को भी सूचित कर दिया है कि युवती की सुरक्षा के पूरे इंतजामात किये जायें।