इंदौर मामा भांजी के पवित्र रिश्ते को एक कलयुगी मामा ने अपनी हरकतों से बदनाम कर दिया भांजिया साल भर तक तो मामा की हरकतें बर्दाश्त करती रही , अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है लसूडिया पुलिस के अनुसार शालीमार टाउनशिप में रहने वाली बहनों ने देवास में रहने वाले अपने मामा के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करवाया है थाना प्रभारी ने बताया कि वह छुट्टियों में नानी के घर आई थी वहीं पर मामा उनसे गलत हरकत करने लगा उन्होंने इस बात की शिकायत नाना – नानी से की तो उन्होंने मामा को समझा दिया था पिछले दिनों पीड़ित बच्ची का एक्सीडेंट हुआ तो अस्पताल लाने जाने ले जाने की जिम्मेदारी मामा पर आई बच्चियों का आरोप है कि मामा ने इस दौरान फिर गलत हरकतें शुरू कर दी । वह परेशान हो गई तो उन्होंने यह बात अपने माता -पिता को बताई और कल थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया