इन्दौर क्राइम ब्रांच व तुकोगंज पुलिस ने हवाला राशि का लेन देन करने वाले छ आरोपीयो को किया गिरफ्तार पकड़े गए आरोपी सिल्वर मॉल में कोरियर की आड़ में चला रहे थे कई वर्षो से हवाला के लेन देन का अवैध कारोबार पकड़े गए आरोपीयो द्वारा अवैध राशि व शासन से कर चोरी के चलते आरोपी करते थे देश के कई बड़े बड़े शहरों में हवाला की राशि का आदान प्रदान जिसमे तीन सौ रुपये से लेकर पांच सौ रुपये प्रति लाख रूपय कमीशन लेते थे आरोपी मुख्य सरगना मेहसाना के गुजरात से चला रहा था अवैध हवाले का कारोबार व कोड बताते ही हो जाता था लाखों रुपये का हिसाब किताब, कई शहरों में जुड़ा है आरेपियों का नेटवर्क
मप्र उपचुनाव में ऊप चुनाव आते ही हवाला कारोबारी हुए सक्रिय आचार संहिता लगने से पुलिस अधिकारियों द्वारा अवैध शराब, फायर आर्म्स, बड़ी मात्रा में नगद राशि को लेकर सघन चेकिंग की जा रही है। वही देर रात इन्दौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच व तुकोगंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए छः आरोपीयो को पकड़ने में सफलता हासिल की है वही पकड़े गए हवाला कारोबारियों से करीब दस लाख छब्बीस हजार रुपये बरामद किए
दरसअल इंदौर क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुजरात के रहने वाले कुछ व्यक्ति इंदौर के सिल्वर मॉल में ऑफिस संचालित कर हवाला के रूपयों को लेन देन कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना तुकोगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए सिल्वर मॉल के प्रथम मंजिल 105 बी ब्लॉक पर दविश दी तो वहां हवाला के रूपयों की लेन देन की जा रही थी जहां से छ आरोपियों को हिरासत में लिया गया जिन्होंनें अपने नाम अमन , सलीम , सिमरन सिंह , संजय होना बताये।
वही मौके से नोट गिनने वाली इलेक्टिक मशीन, पैसों को रखने वाली बनियान जिसमें अंदर बड़ी बड़ी जेब होती है हवाला के लेन देन संबंधी कोड, लेखा जोखा के रजिस्टर व अन्य कागजात मिले जिन्हें जब्त कर ऑफिस सील किया गया तथा आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर कुल नगदी करीब दस लाख छब्बीस हजार जप्त किये गये हैं।आरोपियों से थाना तुकोगंज व क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ जारी है जहां और भी हवाला कारोबारियों के नाम सामने आ सकते है